Archery World Cup 2024: अभिषेक और ज्योति का कमाल, कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में पहुंचे, गोल्ड पर नजरें

By Kusum | Apr 26, 2024

चीन में आयोजित आर्चरी वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ज्योति सुरेखा और अभिषके वर्मा कमाल कर दिया है। दरअसल, कंपाउंड मिश्रित टीम ने तीरंताजी वर्ल्ड कप के फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना पदक पक्का कर लिया है। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ने पांच ही अंक गंवाते हुए मैक्सिको की आंद्रिया बेसेरा और लोट मैक्सिमो मेंडेज ओर्टिज को 155-151 से हराया। अब उनका सामना एस्तोनिया से होगा। ज्योति महिला कंपाउंड टीम में भी शामिल है जो बुधवार को फाइनल में पहुंच गई। 


एशियन खेलों की गोल्ड मेडल विजेता ज्योति पदक की हैट्रिक की दौड़ में है। भारतीय तीरंदाज चार टीम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंच गए और कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में ज्योति और प्रियांश सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल की दौड़ में हैं। भारतीय टीम कंपाउंड पुरुष, महिला, मिश्रित और पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंची है। रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग के एलिमिनेशन दौर के मुकाबले आज ही होंगे। 


प्रमुख खबरें

Russia ने खार्किव में खोला जमीनी मोर्चा, यूक्रेन के संपर्क में अमेरिका

Ex-Girlfriend सोमी अली के बदले सुर! Salman Khan की तरफ से बिश्‍नोई समाज से मांगी माफी, एक्टर की जान बख्श देने की गुजारिश की

Uttar Pradesh की ऐसी दो सीटें जहां मोदी-योगी की एक नहीं चली

PM Modi और ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक एक ही सिक्के के दो पहलू : Jairam Ramesh