कहीं आपके साथ न हो जाए AI वॉयस क्लोनिंग स्कैम, बचने के लिए इन बातों का जरुर रखें ध्यान

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 26, 2024

आज के समय में टेक्नोलॉजी का दौर बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती नई तकनीकी से जहां एक ओर लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया हो रही है तो वहीं इसके नुकसान भी काफी देखने को मिल रहा है। टेक्नोलॉजी के युग में जहां कुछ लोग अपनी सूझबूझ से खुद को स्कैम में शामिल होने से बचा लेते हैं।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री इसमें काफी इजाफा कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर स्कैमर्स अलग-अलग तरीके से ठगने का काम कर रहे हैं। इन दिनों ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। इस लेख में आज हम आपको ए आई वॉयस स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

क्या है ए आई वॉइस क्लोनिंग

इस बात परिचित न होने वाले के लिए यह शब्द भले ही नया हो। लेकिन स्कैम करने वाले इसका काफी फायदा उठा रहे हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्कैमर्स आपके किसी परिचित की आवाज का इस्तेमाल करके आपसे पैसों की डिमांड करते हैं। यहां तक कि कई बार ए आई की मदद से पहचान वाले का फेस क्रिएट करते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल की मदद से लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।

ए आई वॉइस क्लोनिंग बचने के उपाय

 ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए किसी अनजान नंबर से कॉल आने पहले चेक कर लें, वह कॉल सच में आपके जान-पहचान वाले की है या नहीं। आइए इन टिप्स की मदद से स्कैम से बच सकते हैं।

- सबसे पहले Unknown Number की पुष्टि करें।

- अगर कोई वीडियो कॉल करता है और पैसों की डिमांड करता है तो इसे पहले चेक कर लें। इमोशनल न हो।

- कॉल पर शक होने पर वीडियो कॉल पर नजर आने वाले व्यक्ति की आंखों पर फोकस करें।

- ए आई वॉइस स्कैमर आपके किसी परिचित की आवाज जनरेट करता है। कॉल करके पैसों की डिमांड करता है तो ऐसे में आवाज को गौर से सुनें।

-  ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए आप कुछ पर्सनल प्रश्न पूछ सकती है।

प्रमुख खबरें

Congress के अंदर Aurangzeb की आत्मा दाखिल हो गई है, Amethi में बोले Yogi Adityanath

Indore में पहली बार BJP और कांग्रेस समर्थित NOTA के बीच चुनावी भिड़ंत

Uttar Pradesh : Barabanki जिले में बुजुर्ग दंपति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Khalistani अलगाववादी Nijjar हत्या मामले में Canada में चौथा भारतीय नागरिक गिरफ्तार