Bihar: भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh ने काराकाट से नामांकन दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

भोजपुरी कलाकार और अभिनेता से राजनेता बने पवन सिंह ने बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया।काराकाट लोकसभा सीट पर सिंह का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर ‘‘अपमाजनक’’ शब्दों के वर्णन से उपजे विवाद के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बहुत पहले ही भाजपा नीत राजग ने कुशवाहा को काराकाट से गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया था।

इसके बावजूद भोजपुरी अभिनेता ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया हालांकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। पीटीआई- के बार-बार प्रयास के बावजूद भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से संपर्क नहीं हो सका।

प्रमुख खबरें

Dating Issues । जो भविष्य में नहीं हो सकते आपके, उन लोगों से जुड़ने की कोशिश क्यों करता है दिल? । Expert Advice

शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया

BCCI ने छह पूर्वोत्तर राज्यों में Indoor Cricket Academy की आधारशिला रखी

अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से AAP को मिली 7.08 करोड़ रुपये की फंडिंग, गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट