Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ शिकायत की। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की एक चुनावी सभा अपमानजनक भाषण दिया है जो आचार संहिता का उल्लंघन है। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के नक्शे-कदम पर चलते हुए बेहद अपमानजनक भाषण दिया। उनका भाषण चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के अलावा, शालीनता और सच्चाई के सभी मानकों का भी उल्लंघन करने वाला है।’’ 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को भाषण का संज्ञान लेने और अनुराग ठाकुर को तुरंत नोटिस जारी करने के लिए लिखा है। रमेश ने यह भी कहा, ‘‘आयोग को यह समझना चाहिए कि सही ढंग से कार्रवाई नहीं होने के कारण इन्हें ऐसे भाषणबाज़ी करने की हिम्मत मिल रही है। यदि वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम जनता के सामने और अदालतों में इन्हें घसीटते रहेंगे जो समझते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं।’’ 


ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर लोगों की संपत्ति उनके बच्चों के बजाय मुसलमानों को देने के लिए विदेशी मदद से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के पीछे एक विदेशी हाथ लगता है। वो आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को सौंपना चाहते हैं और देश के परमाणु हथियारों को खत्म करना चाहते हैं और देश को जाति एवं धार्मिक आधार पर विभाजित करना चाहते हैं। ठकुर ने दावा किया, ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग ने पूरी तरह से कांग्रेस और उसकी विचारधारा पर कब्ज़ा कर लिया है और आपको तय करना है कि कांग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करना है या नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना है जो भारत को एक भारत, श्रेष्ठ भारत बना रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Virat Kohli को आगामी T20 World Cup में पारी का आगाज करना चाहिए: Ganguly

Indian खिलाड़ियों को खेल-विशिष्ट सहयोगी स्टाफ से मदद मिलेगी: IOA प्रमुख Usha

LIC का अप्रैल में प्रीमियम संग्रह एक दशक में सर्वाधिक 12,384 करोड़ रुपये रहा

Telecom कंपनियां 28,200 फोन ब्लॉक करें, 20 लाख कनेक्शन का फिर से सत्यापन होः Department of Telecommunications