Indian वॉकर अक्षदीप, प्रियंका ने मिश्रित रिले में Paris Olympics के लिये क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2024

अंताल्या । अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी की भारत की मिश्रित रिले टीम ने यहां विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप में 18वें स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। शीर्ष 22 टीमें स्वत: पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगी। भारतीय जोड़ी ने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन करते हुए 42 . 195 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे पांच मिनट तीन सेकंड में पूरी की। 


मिश्रित टीम रिले वॉक में पुरूष और महिला खिलाड़ी को वैकल्पिक रूप से यह दूरी तय करनी होती है। पुरूष खिलाड़ी 12 . 195 किलोमीटर चलता है और फिर महिला 10 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके बाद पुरूष और महिला दस दस किलोमीटर चलते हैं। हर चरण के शुरू होने से पहले 20 मीटर चेंजओवर के लिये होते हैं। इटली की टीम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि जापान दूसरे और स्पेन तीसरे स्थान पर रहा।

प्रमुख खबरें

कमल खिला दो.... Raebareli की जनता से Amit Shah की अपील, गांधी परिवार पर भी जमकर हमला बोला

IPL 2024: Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Delhi-Mumbai Express पर हादसा, तीन की मौत और छह घायल

West Bengal । जनता को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं Modi, जानें Hooghly में पीएम ने अपने संबोधन में लोगों से क्या कुछ कहा?