Karnataka: मुख्यमंत्री ने देवेगौड़ा के पोते की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के आदेश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

कर्नाटक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है।

प्रज्वल रेवन्ना ने लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है जिस पर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया। जद(एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हो गई थी।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का फैसला किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हासन जिले में वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें यह प्रतीत होता है कि वहां महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ इस पृष्ठभूमि में महिला आयोग की अध्यक्ष (डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी) ने एसआईटी जांच कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा था। उनके अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Delhi के बवाना में फैक्टरी में आग लगने से सात लोग घायल: पुलिस

खरगे ही नहीं शाह और नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गयी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय

Vladimir Putin ने Sergei Shoigu को रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का सचिव नियुक्त किया

Russia: इमारत ढहने की घटना में कम से कम 13 की मौत