एमवीए महाराष्ट्र में लोकसभा की 30 से 35 सीट पर जीत दर्ज करेगा : Sharad Pawar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 में से 30 से 35 सीट पर विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के जीत दर्ज करने की उम्मीद है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और यह चार जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव परिणामों में दिखाई देगा। सतारा जिले में संवाददाताओं से बातचीत में राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि विपक्षी दल पिछले आम चुनाव की तुलना में इस चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट, राकांपा(अविभाजित) को चार सीट और एआईएमआईएम को एक सीट मिली थी। लेकिन इस बार, ऐसा लगता है कि हमारी सीट संख्या 30 से 35 के बीच होगी। लोग बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और रुझानों से ऐसा जान पड़ता है कि कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) को मतदाताओं का भारी समर्थन मिलेगा।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान