राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बैरो के साथ वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष टिम बैरो के साथ प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बैरो से अलग से वार्ता की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज दिल्ली में ब्रिटेन के एनएसए टिम बैरो से मिलकर अच्छा लगा। महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की गई।’’

समझा जाता है कि जयशंकर और बैरो ने पश्चिम एशिया की समग्र स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि डोभाल और बैरो के बीच वार्ता ‘‘प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पहल पर केंद्रित थी, जो महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए एक प्रमुख द्विपक्षीय तंत्र होगा।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान