इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी वी नरेन्द्रन ने कहा है कि चूंकि इस्पात आयात में वृद्धि जारी है तो इस स्थिति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। भारत में इस्पात आयात बीते वित्त वर्ष में 38 प्रतिशत उछाल के साथ 83.19 लाख टन पर पहुंच गया है।

नरेन्द्रन ने पीटीआई-से बातचीत में कहा, “यदि यही स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो यह दुख की बात होगी। हमें आयात को लेकर सतर्क रहना होगा। जब तक यह अनुचित आयात है, सरकार को इससे निपटने की जरूरत है।”

मांग पर एक अलग प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस्पात की खपत आठ से 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इस्पात उत्पादक चीन सहित कुछ देशों से बढ़ते आयात पर चिंता जता रहे हैं और इस मुद्दे पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

घरेलू कंपनियां भी आयात पर अंकुश लगाने और कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की समीक्षा की मांग कर रही हैं। नरेन्द्रन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि एफटीए की समीक्षा करना आसान होगा। लेकिन यह सरकार को तय करना है।”

बिगमिंट (पूर्व में स्टीलमिंट) के आंकड़ों के अनुसार, भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2022-23 में 12.6 करोड़ टन से लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 14.4 करोड़ टन हो गया।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election: श्रीनगर और पुलवामा में हुई वोटिंग, इन मुद्दों पर लोगों ने डाला वोट

Air India Express के कर्मचारी कई दिनों के बाद काम पर लौटे, अब नॉर्मल होंगी सर्विस

एफडी पर ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सही जगह पर करें निवेश, कुछ बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाने से मिलेगा बम्पर लाभ

Rae Bareli: जब लोगों ने राहुल गांधी से पूछा, कब कर रहे शादी? जानें कांग्रेस नेता ने क्या दिया जवाब