यमन के हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में रूस से भारत जा रहे तेल टैंकर को नुकसान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

यरुशलम। यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों ने शुक्रवार को लाल सागर से गुजर रहे पनामा के ध्वज वाले तेल टैंकर को “मामूली नुकसान” हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज रूस से भारत जा रहा था। अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान ने कहा कि विद्रोहियों ने हमले में तीन मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक ने पनामा के ध्वज वाले, सेशेल्स-पंजीकृत ‘एंड्रोमेडा स्टार’ को क्षतिग्रस्त कर दिया। निजी सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने टैंकर को “रूस से जुड़े व्यापार में संलग्न” बताया। 

 

इसे भी पढ़ें: ब्राजील के होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत


एंब्रे ने कहा, जहाज रूस के प्रिमोर्स्क से भारत के वाडिनार की ओर जा रहा था। हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने बाद में विद्रोहियों द्वारा प्रसारित एक पूर्व-रिकॉर्डेड बयान में शनिवार तड़के हमले का दावा किया। उन्होंने टैंकर को “सीधे निशाना” बनाए जाने का उल्लेख किया। अमेरिका ने कहा कि एक अन्य जहाज, एंटिका-बारबाडोस-ध्वजांकित, लाइबेरिया द्वारा संचालित मैशा भी हमले के समय पास में था।

प्रमुख खबरें

Noida में आपस में टकराए दो वाहनों में लगी भीषण आग, गाड़ियों में रखा सामान जलकर राख

CM Yogi का अखिलेश यादव पर वार, बोले- सपा अपराधियों और आतंकवादियों के साथ, आज बदल रहा यूपी

Afghanistan में बाढ़ और बारिश ने मचाई भारी तबाही, 200 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए

Education | IIT Guwahati और NSDC ने युवाओं के लिए क्रेडिट आधारित कार्यक्रमों के लिए Daksh Gurukul Skill Academy की शुरुआत की