Reliance Industries Limited के वित्तीय प्रदर्शन की रेटिंग एजेंसी एसएंडपी, फिच ने की सराहना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में मजबूत प्रदर्शन के बाद वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी और फिच का विश्वास हासिल कर लिया है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स और फिच रेटिंग्स ने अलग-अलग बयान में कंपनी के वित्तिय प्रदर्शन के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भी मजबूत रहने की बात कही है।

बयान के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की मजबूत कमाई पर अंकुश रहेगा क्योंकि कंपनी वृद्धि की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ा रही है। हमें उम्मीद है कि कंपनी की ऋण से लेकर कर पूर्व आय अनुपात की रेटिंग (बीबीबी+/स्थिर/--) के अनुरूप रहेगी।’’

एसएंडपी ने कहा, ‘‘आरआईएल की कमाई को पिछले निवेशों से फायदा होगा। हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की समायोजित कर पूर्व आय दो से चार प्रतिशत बढ़ेगी।’’ इस बीच फिच रेटिंग्स ने कहा,‘‘ हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में आरआईएल की कर पूर्व आय सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ेगी।

प्रमुख खबरें

मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम Madhya Pradesh में तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की

Saran lok sabha seat: रोहिणी के समक्ष लालू के गढ़ को बचाने की चुनौती, BJP के राजीव प्रताप रूडी हैं पुराने खिलाड़ी

GT vs KKR: गुजरात और कोलकाता के मैच में बारिश का साया, जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

टीवी एक्ट्रेस Pavitra Jayaram की रोड एक्सीडेंट में मौत, कन्नड़-तेलुगु फिल्मों सें खूब कमानाय था नाम