Punjab की जीत पर बोले Shashank - मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

कोलकाता । शशांक सिंह की 28 गेंद में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी की मदद से पंजाब किंग्स शुक्रवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में सफल रही जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैच को गहराई तक लेने की क्षमता से वह यह भूमिका निभाने में कामयाब रहे। जब शशांक मैदान में उतरे तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के छह विकेट पर 261 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर को पार करने के लिए पंजाब किंग्स को 7.3 ओवर में 84 रन की जरूरत थी। जॉनी बेयरस्टो तब दूसरे छोर पर 39 गेंद पर 93 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद बेयरस्टो ने शतक जड़ा और शशांक ने 68 रन (दो चौके, आठ छक्के) बनाकर टीम को जीत दिलायी। 


शशांक ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट पूर्व शिविर और घरेलू मैच में मैं यह सुनिश्चित करने के लिए बल्लेबाजी कर रहा था कि मैं खेल को जितना संभव हो उतना गहराई तक ले जा सकूं। ’’ उन्होंने ‘जियोसिनेमा’ से कहा, ‘‘मुझे पता था कि मैं आईपीएल में पांच से सात ओवर तक बल्लेबाजी करूंगा। इसलिये मैं योजना बना रहा था कि अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाया जाये। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि सुनील नारायण विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इसलिये मुझे पता था कि उन पर आक्रामक होने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन अन्य गेंदबाजों को निशाना बनाया जा सकता था। इसलिये मेरा लक्ष्य देर तक बल्लेबाजी करना और शॉट लगाने के लिए गेंदबाजों को चुनना का था।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar