लीग चरण में बेहतर रैंकिंग वाली टीम के घरेलू मैदान पर होगा ISL फाइनल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2024

मुंबई । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने मंगलवार को कहा कि चार मई को होने वाला 2023-24 सत्र का फाइनल खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली दोनों टीम में से उस टीम के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा जो लीग चरण में बेहतर रैंकिंग वाली टीम थी। मोहन बागान ने 15 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी को रोमांचक मुकाबले में हराकर लीग शील्ड जीती जबकि एफसी गोवा की टीम तीसरे स्थान पर रही। अब कोलकाता, मुंबई और गोवा आईएसएल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी की दौड़ में हैं। 


स्थान की पुष्टि होने के बाद मैच के टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। ओडिशा एफसी और एफसी गोवा ने क्रमशः केरला ब्लास्टर्स एफसी और चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ अपने नॉकआउट मैच जीते और आईएसएल 2023-24 सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 23 अप्रैल को भुवनेश्वर में मोहन बागान सुपर जाइंट और ओडिशा एफसी के बीच मैच के साथ होगी। अगले दिन 24 अप्रैल को मुंबई सिटी एफसी की टीम गोवा में एफसी गोवा के खिलाफ अपने सेमीफाइनल मैच का पहला चरण खेलेगी।

प्रमुख खबरें

Madhubani Lok Sabha Seat: राजद-कांग्रेस के गढ़ में BJP ने 2009 में लगाई थी सेंध, लगातार चौथी जीत पर नजर

कांग्रेस पार्टी अमेठी और रायबरेली में बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी : Bhupesh Baghel

ICMR ने प्रोटीन सप्लीमेंट के खिलाफ चेतावनी दी, डैमेज हो सकती है किडनी

प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषण में होती हैं खोखली बातें: Priyanka Gandhi