मार्च तिमाही में US अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़कर 1.6 प्रतिशत रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

वाशिंगटन । अमेरिका की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही में सुस्त पड़ते हुए सालाना आधार पर सिर्फ 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी। इसे ऊंची ब्याज दरों के व्यापक असर के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को मार्च तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, वर्ष 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत रही। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तुलना में यह बड़ी गिरावट को दर्शाता है। 


दिसंबर तिमाही में अमेरिकी की वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत रही थी। मार्च तिमाही की वृद्धि दर में आई गिरावट के लिए कंपनियों के अपने स्टॉक घटाने और उपभोक्ताओं के खर्च में कटौती को जिम्मेदार माना जा रहा है। अमेरिका में मुद्रास्फीति को नीचे लाने की फेडरल रिजर्व की कोशिशें रंग लाई हैं और अब यह 3.5 प्रतिशत पर आ चुकी है। खुदरा मुद्रास्फीति वर्ष 2022 में 9.1 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंच गई थी। हालांकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को मुद्रास्फीति नियंत्रण के लिए नीतिगत ब्याज दरों में 11 बार बढ़ोतरी करनी पड़ी है। इससे आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पर असर पड़ रहा है।

प्रमुख खबरें

आ गया दुनिया का पहला 6G डिवाइस, अब 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी 5HD फिल्म

ड्यूक विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारो में फ्री फ़िलिस्तीन के नारे, जेरी सीनफील्ड के विरोध में छात्रों का वॉकआउट

PM Modi Roadshow in Varanasi: काशी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, योगी भी साथ में मौजूद, लोगों की भारी भीड़

YSRCP विधायक ने मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता को थप्पड़ मारा, वीडियो हुआ वायरल