शादी के सीजन में दिखना है आकर्षक और खूबसूरत, हर लड़की के पास सिर्फ ये 5 चीजें होनी चाहिए

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 17, 2024

शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में रिश्तेदारों की शादी में जरुर जाना पड़ता है। इसलिए आप शादी में जाने से पहले ही तैयारी कर लें। वैसे जब वेडिंग सीजन की शुरुआत होती है तो हर चीज महंगी हो जाती है। आज हम आपको इस लेख नें बताएंगे कि आप इन 5 चीजों को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

साड़ियां

अगर आपको साड़ियां पहनने का शौक है तो आपको अलग-अलग तरह की 4 से 5 साड़ी खरीद लेना चाहिए। ऐसे में अचानक से भी किसी की शादी होती हैं तो आपको यह सोचना नहीं होगा कि आपको क्या पहनना है।

सूट 

आपको इस शादी सीजन में कम से कम 3 सूट खरीद लेना चाहिए। कई महिलाएं शादी से पहले शूट नहीं पहनती हैं ऐसे में आप शादी के सीजन में पंजाबी सूट या फिर शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को दोगुना कर देंगे।

रेकमेंड गाउन

 अगर आप गाउन भी चाहे तो इस शादी के सीजन में आप अपने लिए खरीद सकती हैं। रेकमेंड गाउन आपको आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में आपको डार्क कलर जैसे की रेंड या फिर ब्लैक कलर का रेकमेंड गाउन खरीदना चाहिए। 

डिजाइनर ब्लाउज

अगर आप शादी में हटके दिखना चाहती हैं तो यह आपके लुक को दोगुना कर देते हैं। ऐसे में अगर इस शादी के सीजन में आपको सबसे अलग दिखना है तो आपको पहले ही खुद के लिए डिजाइनर ब्लाउज बनवा लेना चाहिए। रेकमेंड डिजाइनर ब्लाउज भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

एथनिक फुटवेयर

कई महिलाएं केवल जूते या फिर ऑफिस वेयर फुटवेयर ही रखती है। ऐसे में इस वेडिंग सीजन के लिए आपको एथनिक फुटवेयर जरुर खरीदें।

प्रमुख खबरें

8 AM Metro OTT Release: गुलशन देवैया अभिनीत फिल्म कब और कहां देखें

Travel Tips: अंग्रेजों ने समर प्लेस के रूप में तैयार करवाया था ये हिल स्टेशन, जन्नत से कम नहीं हैं ये जगहें

पंजाब के खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह ने दाखिल किया नामांकन, हाईकोर्ट ने रिहा करने की मांग ठुकरा दी थी

टिफनी इवेंट में Babil Khan ने रणवीर सिंह और सान्या मल्होत्रा के साथ मजेदार बातचीत कीं, ​​देखें फोटो