कंगना रनौत के समर्थन में आयी बबीता फोगाट, बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाए सवाल

Babita Phogat
रेनू तिवारी । Sep 11 2020 11:18AM

बबीता ने बॉलीवुड की चुप्पी पर भी सवावल उठाए। उन्होंने कहा हर मुद्दे पर आवाज उठाने वाले कैंडल गैंग ’और अवार्ड वापसी गैंग ऑफ़ बॉलीवुड चुप क्यों है? क्या वे नहीं देख सकते कि क्या हो रहा है? वे इतने शांत क्यों हैं?

रेसलर बबीता फोगट ने एक्ट्रेस कंगना रनौत का सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि पूरा हिंदूस्तान अपनी बहन के साथ है। 9 सितंबर को कथित तौर शिवसेना के इशारे पर कंगना रनौत के घर पर बुल्डोजर चला दिया गया। इस एक्शन के बाद हर तरफ हंगामा मच गया। कंगना ने बांद्रा मे एक आवास को अपना ऑफिस बना रखा था। मुंबई में कार्यालय को कथित संरचनात्मक उल्लंघन के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा बुधवार को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया गया था। पहलवान ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई और बॉलीवुड के 'अवार्ड व्यपसी गिरोह' की चुप्पी पर सवाल उठाया।

इसे भी पढ़ें: कपूर खानदान के इस चिराग के प्यार में पड़ी है तारा सुतारिया! इंटरव्यू में किया खुलासा

ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, बबीता ने हिंदी में कहा, “जिस तरह से उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना के कार्यालय को ध्वस्त किया, उससे स्पष्ट है कि वे भड़क गए हैं। उनकी घृणित मानसिकता को पूरे देश द्वारा देखा जा रहा है। क्या उन्हें लगता है कि वे कंगना को इस बात से डरा सकते हैं और उन्हें चुप करा सकते हैं? अगर हां, तो उनसे गलती हो जाती है, क्योंकि कंगना डरने वाली नहीं हैं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं अपने साथी देशवासियों से अपील करना चाहती हूं कि हमारी बहन की ताकत और साहस को कमजोर न होने दें, अन्यथा, भविष्य में किसी भी बहन को बोलने की हिम्मत नहीं होगी।”

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत के साथ हुई 'कार्रवाई' पर बॉलीवुड चुप! अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला गैंग गायब

बबीता ने  बॉलीवुड की चुप्पी पर भी सवावल उठाए। उन्होंने कहा हर मुद्दे पर आवाज उठाने वाले कैंडल गैंग ’और अवार्ड वापसी गैंग ऑफ़ बॉलीवुड चुप क्यों है?  क्या वे नहीं देख सकते कि क्या हो रहा है? वे इतने शांत क्यों हैं? पूरा देश उद्धव ठाकरे सरकार की घृणित मानसिकता को देख रहा है और वे जल्द ही इसका जवाब देंगे।

कंगना ने दावा किया है कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। पिछले हफ्ते, उन्होंने मुंबई पुलिस की आलोचना की और मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की। हालांकि, बीएमसी ने दावा किया कि विध्वंस कार्यालय में संरचनात्मक उल्लंघन के कारण था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़