पांच राज्यों के राज्यपालों ने गृह मंत्री शाह से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की

the-governors-of-five-states-spoke-on-various-issues-from-home-minister-shah
[email protected] । Jun 10 2019 4:25PM

त्रिपाठी के अलावा उनसे भेंट करने वालों में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडिगयर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इन राज्यपालों ने अपने राज्यों के मुद्दों के बारे में शाह के साथ चर्चा की।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सहित पांच राज्यों के राज्यपालों ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से भेंट करके अपने प्रदेशों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये राज्यपाल गृहमंत्री से अलग-अलग मिले। अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक शाह के दस दिन पहले गृह मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद शिष्टाचार के नाते की गई।

इसे भी पढ़ें: जानिए उस बंगले का इतिहास जो अमित शाह को आवंटित किया गया है

त्रिपाठी के अलावा उनसे भेंट करने वालों में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडिगयर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इन राज्यपालों ने अपने राज्यों के मुद्दों के बारे में शाह के साथ चर्चा की। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़