संतान प्राप्ति हेतु करें श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानें इसका धार्मिक महत्व

shravan-putrada-ekadashi-vrat-2019

संतान की प्राप्ति तथा उसके दीघार्यु जीवन के लिए पुत्रदा एकादशी का खास महत्व होता है। पति-पत्नी दोनों के व्रत करने से संतान को विशेष लाभ मिलता है तो आइए हम पतित पावनी पुत्रदा एकादशी के महत्व पर चर्चा करते हैं।

हिन्दू धर्म में एकादशी का खास महत्व है। एकादशी का व्रत करने से जातक का मन चंचल नहीं होता है बल्कि शांत रहता है। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार आती है एक है श्रावण एकादशी तथा दूसरी है पौष एकादशी। सावन महीने में आने वाली पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति तथा संतान की समस्याओं के निवारण हेतु किया जाता है। सावन की पुत्रदा एकादशी को विशेष फलदायी माना जाता है। इस व्रत को करने से संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का अंत हो जाता है। इस वर्ष श्रावण पुत्रदा एकादशी 11 अगस्त को है। वैसे तो पुत्रदा एकादशी धूमधाम पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन उत्तर भारत में पौष शुक्‍ल पक्ष एकादशी का खास महत्व है। लेकिन दक्षिण भारत में श्रावण पुत्रदा एकादशी की महत्ता अधिक है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से संतान की प्राप्‍ति होती है तथा मृत्यु उपरांत मोक्ष मिलता है।

इसे भी पढ़ें: अखण्ड सौभाग्य तथा संतान सुख के लिए सुहागिन महिला अवश्य करें मंगला गौरी व्रत

पुत्रदा एकादशी का है धार्मिक महत्व

दक्षिण भारत में श्रावण पुत्रदा एकादशी की विशेष महत्ता है। मान्यताओं के अनुसार श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से वाजपेयी यज्ञ के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है। यही नहीं पुत्रदा एकादशी के व्रत से योग्य संतान की प्राप्ति होती है। यदि पूर्णमनोयोग से नि:संतान दंपति इस व्रत को करें तो उन्‍हें संतान सुख अवश्‍य मिलता है। पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा पढ़ने और सुनने से स्‍वर्ग की प्राप्‍ति होती है।  

  

पुत्रदा एकादशी से जुड़ी कथा

श्री पद्मपुराण में कहा गया है कि द्वापर युग में महिष्मतीपुरी के राजा महीजित शांतिप्रिय तथा धर्मनिष्ठ थे। लेकिन वह निःसंतान थे। राजा को महामुनि लोमेश को बताया कि यह उनके पूर्व जन्म के कर्मों के कारण हो रहा है।  लोमेश ने कहा कि राजा पिछले जन्म में अत्याचारी तथा धनहीन वैश्य थे। पुत्रदा एकादशी को दोपहर में वह प्यास से व्याकुल होकर एक जलाशय पर गए वहां गर्मी से पीड़ित एक प्यासी गाय को पानी पीते देखकर उन्होंने उसे रोक दिया और खुद पानी पीने लगे। राजा का यह कार्य धार्मिक रूप से नितांत अनुचित है। अपने पूर्व जन्म के पुण्यों से इस जन्म में राजा तो बने, लेकिन पाप के कारण संतान विहीन हैं। महामुनि ने कहा कि राजा के सभी शुभचिंतक अगर श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को विधि पूर्वक व्रत करें और उसका पुण्य राजा को दे दें, उन्हें अवश्य हा संतान रत्न की प्राप्ति होगी। इस प्रकार प्रजा के साथ-साथ जब राजा भी यह व्रत किए उसके बाद रानी ने एक तेजस्वी संतान को जन्म दिया। उसके बाद इस एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: मन इच्छाओं की पूर्ति के लिए जरूर करें मंशा महादेव व्रत

एकादशी व्रत करने के हैं कई तरीके 

भगवान् विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त एकादशी का कठोर व्रत रखते हैं। लेकिन एकादशी का व्रत निर्जला भी रखा जाता है जो बहुत कठोर होता है । इसके अलावा एकादशी का वर्त जल के साथ भी किया जाता है। इसके अलावा एकादशी का व्रत संयमित तरीके से फलाहार के साथ भी किया जाता है।


व्रत के हैं कुछ खास नियम

1. संतान की कामना हेतु एकादशी के दिन भगवान् कृष्ण या विण्णु की पूजा करनी चाहिए।  

2. निर्जला व्रत स्वस्थ्य व्यक्ति को रखना चाहिए।

3. आम लोगों को फलाहार या जल पर उपवास रखना चाहिए।

एकादशी पर करें इस तरह पूजा

एकादशी व्रत में व्रती को दशमी के दिन से ही सात्विक आहार खाना चाहिए। यही नहीं ब्रह्मचर्य के नियमों का भी पालन करें। व्रत के दिन सुबह नहा कर व्रत का संकल्प लें और भगवान विष्णु की पूजा करें। रात में कीर्तन करते हुए जगे रहें। उसके बाद द्वादशी के दिन के सूर्योदय के बाद पूजा होनी चाहिए। इसके बाद पारण में किसी भूखे या पात्र ब्राह्मण को भोजन कराएं।

इसे भी पढ़ें: शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाए बेलपत्र, खत्म होगी धन संबंधी दिक्कत

इन नियमों के पालन से होगा लाभ

– दशमी को रात में शहद, चना, साग, मसूर की दाल और पान नहीं खाएं। 

– एकादशी के दिन झूठ बोलने और बुराई करने से बचें।

– दशमी को मांस और शराब के सेवन नहीं करें।

– एकादशी के दिन चावल और बैंगन नहीं खाना बेहतर होता है।

– एकादशी और दशमी को मांग कर खाना नहीं खाना चाहिए।

– व्रत के दिन जुआ नहीं खेलें।

                                  

- प्रज्ञा पाण्डेय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़