पीएमकेकेकेवाई के तहत खनन क्षेत्रों को राहत के लिए 1.33 लाख परियोजनाएं पूरीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2022

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) के तहत मंजूर 2,52,995 परियोजनाओं में से 1,33,144 परियोजनाएं अबतक पूरी हो गई हैं। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार ने खनन परिचालन वाले क्षेत्रों के प्रभावित लोगों को राहत के लिए जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) के कोष से पीएमकेकेकेवाई की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के बाद अब मेटा दिखा सकता है ‘हजारों’ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता: रिपोर्ट

खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस साल सितंबर तक 63,534.07 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसमें से 37,422.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’ ताजा आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों के 622 जिलो में डीएमएफ बनाया गया है। डीएमएफ की अवधारणा को खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) एमएमडीआर अधिनियम, 1957 में संशोधन के जरिये पेश किया गया था। डीएमएफ खनन से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के लाभ और हित में काम करता है।

प्रमुख खबरें

Mexico के मिचोआकान राज्य में विस्फोट होने से कम से कम दो लोगों की मौत, सात घायल

Bihar में अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य:मुख्यमंत्री

Nightclub में आग लगने की घटना के बाद PM Modi ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

Alaska-Canada Border के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर