सीरिया में हवाई हमले में अल कायदा का एक नेता मारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने सीरिया में हवाई हमले में अल कायदा के एक नेता समेत इस आतंकवादी समूह के 11 सदस्यों को मार गिराया है। पेंटागन ने कहा कि तीन-चार फरवरी को इदलिब के पास हुये हवाई हमले में मारे गये लोगों में अल कायदा का एक प्रमुख सदस्य अबू हानी अल-मसरी भी शामिल था। अल-मसरी अल कायदा का एक पुराना सदस्य था। वह 1980 और 1990 के दशक में अफगानिस्तान में समूह के प्रशिक्षण शिविरों पर नजर रखता था।

 

उसने अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन और मौजूदा नेता अयमान अल-जवाहिरी के साथ भी काम किया था। पेंटागन ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘उसने हजारों आतंकवादियों को प्रशिक्षित दिया है जो बाद में क्षेत्र और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैल गये।’’

 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर