Adani Energy Solutions ने शेयर बिक्री से एक अरब डॉलर जुटाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2024

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की बिजली पारेषण इकाई ने शेयर बिक्री के जरिये एक अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पहली बार सार्वजनिक इक्विटी के जरिये वित्तपोषण हासिल किया है।

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। अदाणी समूह ने रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। इस मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम के जरिये वित्त जुटाया है।

मंगलवार को खुले क्यूआईपी को करीब 26,000 करोड़ रुपये की मांग के साथ तीन गुना अभिदान मिला। इसके साथ यह भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा बन गया। यह 976 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 1,135 रुपये पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर