अफगान पुलिसकर्मी ने सहकर्मियों पर गोलियां चलाईं, 11 मरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

कंधार। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में एक जांच चौकी पर एक पुलिसकर्मी ने अपने सहकर्मियों पर गोलियां चला दी, जिसमें कम से कम 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ओमेर जाक ने बताया कि इस प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में सोमवार देर रात को पुलिसकर्मी ने अपनी राइफल से अपने सहकर्मियों पर गोलियां चला दी और उनकी हत्या कर दी।

 

उन्होंने कहा कि हमलावर ने अपने सहकर्मियों के हथियार इकट्ठे किये और फिर पुलिस के वाहन में सवार होकर फरार हो गया। उसके तालिबान में शामिल होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। लश्कर गाह अस्पताल के डॉ. दिन मोहम्मद ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उन्हें 11 शव मिले हैं और सभी पर गोलियों के जख्म हैं। तालिबान ने इस हमले के बारे में कोई आधिकारिक बयान या दावा नहीं किया है लेकिन अफगानिस्तान में पिछले वर्षों में ऐसे कई हमले होते रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला