आसाराम को दोषी ठहराने के बाद अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं: गृह मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

जोधपुर की अदालत द्वारा स्वयंभू बाबा आसाराम को दोषी ठहराए जाने के बाद देश में कहीं से भी अभी तक किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय वर्तमान स्थिति पर खुद ही नजर रख रहा है और खासकर राजस्थान, गुजरात और हरियाणा की स्थिति पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ''आसाराम को दोषी ठहराए जाने के परिप्रेक्ष्य में अभी तक कहीं से भी कानून-व्यवस्था की स्थिति में कोई विशेष समस्या की खबर नहीं है।’’

 

उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारें हालात पर करीबी निगाह रख रही हैं। जोधपुर की अदालत ने करीब पांच वर्ष पहले एक किशोरी से बलात्कार के मामले में आसाराम को दोषी ठहराया है। केंद्र सरकार ने राजस्थान, गुजरात और हरियाणा की सरकारों से मंगलवार को कहा था कि अपने राज्यों में वे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करें और सुनिश्चित करें कि फैसले के बाद कोई हिंसा नहीं भड़के। अधिकारी ने बताया कि तीनों राज्यों से कहा गया है कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए।

 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति