Asia Cup 2025 में कौन होगा कप्तान? हार्दिक पंड्या देंगे फिटनेस टेस्ट, SKY को अभी NCA में ही रहना होगा

By Kusum | Aug 11, 2025

आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसके अलावा भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करने के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। वह एनसीए में एक हफ्ता और गुजारेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या का 11 और 12 अगस्त को रूटीन फिटनेस परीक्षण होगा। हार्दिक पंड्या जुलाई के मध्य से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 31 वर्षीय पंड्या ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में अहम भूमिका निभाई। पंड्या ने हाल के समय में व्हाइट बॉल में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम को उनसे एशिया कप में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।  

वहीं हार्दिक पंड्या से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट दिया था। दिसंबर 2023 से भारत के लिए टी20 नहीं खेले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने केकेआर को 2024 में चैंपियन बनाया। एक साल बाद पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाया। ये देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता श्रेयस को मौका देते हैं या नहीं। 

इस दौरान टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव जून में जर्मनी के म्यूनिख में हुई स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। जानकारी के अनुसार सूर्य को फिजियो और मेडिकल टीम की निगरानी में पूरी तरह से फिट होने के लिए एनसीए में एक और हफ्ता बिताना होगा। कुछ दिन पहले सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे एनसीए में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे थे। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त