चीनी कारोबारी से संबंधों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने दिया इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

वाशिंगटन। ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी दल के एक सांसद ने चीन के एक रईस कारोबारी और राजनीतिक दानदाता से संबंधों को ले कर उठे विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया। मध्य वाम लेबर पार्टी में डिप्टी व्हिप रहे और पत्रकारिता के भविष्य का आकलन कर रही संसदीय समिति के चेयरमैन सीनेटर सैम दास्त्यारी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े कारोबारी हुआंग शियांगमो से संबंधों को लेकर उठे विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया।

मीडिया की इस सप्ताह आई खबर के मुताबिक, दास्त्यारी ने हुआंग को पिछले साल अक्तूबर में कारोबारी के सिडनी स्थित बंगले में मुलाकात के समय निगरानी की रोकथाम की सलाह दी थी। खबर के मुताबिक, दास्त्यारी ने सुझाव दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियां उनकी बातचीत सुन रही हैं तो उन्हें घर के अंदर अपना फोन छोड़ देना चाहिए और बातचीत करने के लिए बाहर जाना चाहिए। दास्त्यारी ने इन खबरों को खारिज नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस समय हुआंग पर ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियों की नजर थी।

प्रमुख खबरें

Bihar में अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य:मुख्यमंत्री

Nightclub में आग लगने की घटना के बाद PM Modi ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

Alaska-Canada Border के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

Goa के क्लब में आधी रात को आग लगने से तीन महिलाओं समेत 23 लोगों की मौत