Ethical Hackers: एथिकल हैकर्स बनने के लिए इन कोर्सेज को करके कॅरियर को दें नई उड़ान, लाखों में होगी सैलरी

By अनन्या मिश्रा | Nov 28, 2024

हैकिंग का नाम सुनते ही हमारे दिलो-दिमाग में निगेटिव ख्याल आने लगते हैं। लेकिन ऐसा तभी तक होता है, जब तक की आप एथिकल हैकर की भूमिका को अच्छे से समझ नहीं पाते हैं। बता दें कि एथिकल हैकर अपने कौशल का इस्तेमाल कर कंपनियों और लोगों को साइबर हमले की समस्या से बचाते हैं। इनको 'व्हाइट हैकर' भी कहा जाता है। एथिकल हैकर कंप्यूटर सिस्टम की कमजोरियों का पता लगाकर नैतिक तरीके का इस्तेमाल कर उस समस्या का समाधान करते हैं।


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, ठीक उसी तरह से एथिकल हैकर्स की भी मांग बढ़ रही है। ऐसे में यह एक फायदेमंद, रोमांचक और महत्वपूर्ण कॅरियर बन गया है। ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर और हैकिंग में रुचि रखते हैं, तो आप एथिकल हैकिंग का बुनियादी कौशल सीखकर इस फील्ड में अपना शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Career in Anthropology: एंथ्रोपोलॉजी से एमएससी करने पर संवर जाएगा भविष्य, नौकरी की मिलेंगी तमाम संभावनाएं


जरूरी कौशल

एथिकल हैकर बनने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर सिस्टम से जुड़ी अहम जानकारियां होनी चाहिए। इसमें स्क्रिप्टिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम नेटवर्किंग का ज्ञान, प्रोग्रामिंग पर अच्छी पकड़, सर्वर और सर्च इंजन, डाटाबेस की अच्छी समझ, नई तकनीकों से अपडेट रहना और विंडोज, लिनक्स और पायथन जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी होना जरूरी है।


प्रमुख कोर्स

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हैकिंग का कोर्स कर सकते हैं। आईआईटी, कानपुर से साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर डिफेंस और स्वयं पोर्टल से एथिकल हैकिंग कोर्स करने के साथ ही एडएक्स, उडेमी और कोर्सेरा जैसे तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद कोई भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफाइड एथिकल हैकर कोर्स को एथिकल हैकिंग में वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जाता है। वहीं आप चाहें तो आईटी सुरक्षा और साइबर सुरक्षा में एथिकल हैकिंग का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।


कौशल और एक्सपीरियंस

बता दें कि हैकिंग में व्यवहारिक एक्सपीरियंस का होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि कंपनियां उन लोगों को पहले प्राथमिकता देती है, जिनके पास व्यावहारिक कौशल के साथ एक्सपीरिंय होता है। इसके लिए आप इटर्नशिप, वर्कशॉप और सेमिनार आदि में शामिल हो सकते हैं। वहीं तमाम आईआईटी, फ्लिपकार्ट और गूगल जैसी कंपनियां समय-समय पर ट्रेनिंग और इंटर्नशिप भी आयोजित करती रहती हैं।

 

इसके साथ ही इस फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए आप कंपनियों के जरिए पेश किए जाने वाले ओपन-सोर्स सिक्योरिटी, बग बाउंटी कार्यक्रमों और कैप्चर द फ्लैग में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर सकते हैं।


आप इस फील्ड में वल्नेरेबिलिटी एक्सेसर, सूचना सुरक्षा विश्लेषक, पेनेट्रेशन टेस्टर, प्रमाणित एथिकल हैकर, एथिकल हैकर सुरक्षा सलाहकार, सुरक्षा इंजीनियर/वास्तुकार, सूचना सुरक्षा प्रबंधक आदि पदों पर काम कर अपने कॅरियर को नई दिशा दे सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रीलांस बग हैकर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर