By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2025
नादप्रभु केम्पेगौड़ा मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री के पटरी पर कूदने के कारण मेट्रो की ग्रीन लाइन पर सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अनुसार, यह घटना अपराह्न तीन बजकर 17 मिनट पर हुई, जब ट्रेन मडावरा की ओर जा रही थी। यात्री को तुरंत बचा लिया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। अपराह्न तीन बजकर 47 मिनट तक मेट्रो सेवा सामान्य हो गई।
बीएमआरसीएल ने एक बयान में बताया कि 30 मिनट के इस व्यवधान के दौरान ट्रेनें केवल मडावरा और राजाजीनगर के बीच, तथा नेशनल कॉलेज और सिल्क इंस्टीट्यूट स्टेशन के बीच ही चलाई गईं।