बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी का बड़ा दांव, HAM ने घोषित किए अपने सभी 6 उम्मीदवार

By अंकित सिंह | Oct 14, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट बंटवारे के तहत, HAM को छह सीटें आवंटित की गई थीं। पार्टी ने अब उन सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं जिन पर वह चुनाव लड़ेगी।

 

इसे भी पढ़ें: मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, बोलीं- मैं नेता नहीं, समाजसेवा करने आई हूं


पूरी सूची यहां देखें

इमामगंज: दीपा कुमारी

टेकारी: अनिल कुमार

बाराचट्टी : ज्योति देवी

अत्री: रोमित कुमार

सिकंदरा: प्रफुल्ल कुमार सिंह 

कुटुंबा : ललन राम


इससे पहले जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका गुस्सा जायज़ है। मैं उनके गुस्से से सहमत हूँ। जब फ़ैसला हो चुका है, तो जेडी(यू) को आवंटित सीटों पर कोई और अपना उम्मीदवार क्यों उतार रहा है? उनकी बात से सहमत होते हुए मैं भी बोधगया और मखदुमपुर में अपने उम्मीदवार उतारूँगा...नीतीश कुमार के फ़ैसले से सहमत होते हुए मैं दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहा हूँ। सूची तैयार है...एनडीए बहुमत से जीतेगा। 


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पार्टी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह सूची जारी की गई। 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्टूबर को जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें: JNU के पूर्व छात्र शरजील इमाम की नई चुनावी रणनीति, अचानक क्यों ली अंतरिम जमानत अर्जी वापस


केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीवान से मंगल पांडे, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, दानापुर से रामकृपाल यादव, बांकीपुर से नितिन नवीन, बेतिया से रेणु देवी, गया टाउन से प्रेम कुमार, जमुई से श्रेयसी सिंह, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नामों को मंजूरी दी। इससे पहले रविवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आगामी बिहार चुनावों के लिए अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा की, जिसमें भाजपा और जेडीयू 101-101 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) 29 सीटों पर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह सीटों पर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर