मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017

लखनउ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी समाजवादी पार्टी की पराजय के बाद देर शाम राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने अखिलेश का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के औपचारिक गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने को कहा है।

 

चुनाव में पराजय के बाद अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की और वहां से निकलकर फौरन राजभवन पहुंचे। अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2012 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली इस पार्टी को अब तक महज 45 सीटें ही हासिल हुई हैं, जबकि मात्र दो सीट पर उसकी बढ़त है।

प्रमुख खबरें

Bihar में अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य:मुख्यमंत्री

Nightclub में आग लगने की घटना के बाद PM Modi ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

Alaska-Canada Border के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

Goa के क्लब में आधी रात को आग लगने से तीन महिलाओं समेत 23 लोगों की मौत