By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017
सरकार ने आज बताया कि आठ नवंबर 2016 को विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद देश के विभिन्न भागों में करेंसी नोटों की ढुलाई करने के लिए भारतीय वायु सेना के विमानों का उपयोग किया गया था। रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि 33 उड़ानों के जरिये कुल 604.80 टन भार को विमानों से पहुंचाया गया था।
उन्होंने बताया कि भरतीय वायु सेना के किसी भी विमान ने नए करेंसी नोटों में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा धागे को लाने के लिए विदेश में उड़ान नहीं भरी थी। इन उड़ानों पर होने वाले खर्च के बारे में पूछने पर भामरे ने बताया कि प्रभार तय किए जाते हैं और इस प्रकार की हवाई सहायता के लिए संबंधित एजेंसियों से निर्धारित वसूली दरों के अनुसार, वसूली की जाती है।