दिल्ली पुलिस अधिकारी की तीस हजारी कोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2025

तीस हजारी कोर्ट में तैनात दिल्ली पुलिस के 50 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटी जब अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात राजेश अपनी नियमित शिफ्ट के लिए पहुंचे।

उन्होंने बताया कि अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह अपने सहकर्मियों का अभिवादन करते हुए बैठने की जगह की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तभी वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े।

पुलिस ने बताया कि साथी पुलिसकर्मी उन्हें पास के एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, संदेह है कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना है। राजेश अदालत की सुरक्षा और जांच शाखा में तैनात थे।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर