धोती कुर्ता फिर से ट्रेंड में, त्योहारों पर पाएं सबसे स्टाइलिश और क्लासी लुक।

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 11, 2025

फेस्टिवल सीजन चल रहा है, इसके बाद शादियों का सीजन भी शुरु हो जाएगा। ऐसे में अपनी आउटफिट को 'ओये-होये'बनाने के लिए आप ट्रेंडी धोती कुर्ता ड्रेस खरीद सकती हैं। एक बार फिर से ट्रेंड में आ गया है धोती कुर्ता ड्रेस। किसी भी खास फंक्शन या पार्टी में चार चांद लगने के लिए यह ड्रेसेस एकदम परफेक्ट है। इस लेख में हम आपको ट्रेंडी धोती ड्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप त्योहार से लेकर शादी के सीजन में भी पहन सकती है। 

 

फ्लोरल प्रिंटेड रेगुलर कुर्ती धोती सेट


अगर आप किसी खास फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो आप स्टाइलिश और ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती धोती सेट पहन सकते हैं। यह ड्रेस एकदम क्लासी लुक देगी। इस तरह की ड्रेस आपकी खूबसूरती में एलिगेंट टच देगी। इसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद सकते हैं।


अनारकली स्टाइल में कुर्ती धोती सेट


त्योहार से लेकर किसी खास फंक्शन में आप फ्लोरल प्रिंटेड टाई-अप अनारकली कुर्ती धोती को पहन सकते हैं। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएंगी। इन धोती ड्रेसेज के चलन काफी बढ़ गया है। महिलाएं धोती स्टाइल कुर्ता सेट को खरीद रही है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकती हैं, लेकिन ट्रेंडी डिजाइन की धोती कुर्ता आपको ऑनलाइन ही मिलेंगे।


सिल्क ब्लेंड फ्यूजन कुर्ता धोती सेट


अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए आप इस तरह का मोटिफ्स सिल्क ब्लेंड फ्यूजन कुर्ता धोती सेट खरीद सकते हैं। यह आपके लुक को डिफरेंट बनाएंगा। इस तरह की ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। यह कुर्ता धोती सेट एकदम रॉयल लुक देगा। इसको आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं।


प्रिंटेड धोती कुर्ता सेट


दिवाली या फिर किसी खास फंक्शन के लिए आप प्रिंटेड धोती कुर्ता सेट पहन सकते हैं। यह आपकी खूबसूरती को निखार देगा। इस तरह की ड्रेसेस पहनकर आप किसी हीराइन से कम नहीं लगेंगी। सब लोग आपकी ड्रेसेज की तारीफ करेंगे। प्रिंटेड धोती कुर्ता सेट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर