घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2025

घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.23 अंक की बढ़त के साथ 81,974.89 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.5 अंक चढ़कर 25,109.65 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे। हालांकि पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्की 225 बढ़त में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहा। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं। अमेरिकी बाजार बुधलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 81.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर