क्रियान्वयन में ढिलाई के कारण पार्किंग शुल्क बढ़ोतरी वापस: ईपीसीए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

नयी दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने कहा है कि निजी वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क में की गयी बढ़ोतरी सार्वजनिक परिवहन की कमी और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई के कारण ‘‘बेअसर’’ रही। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त हरित पैनल ने दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में यह टिप्पणी करते हुए आठ नवंबर को लागू की गयी बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने का निर्देश दिया है।

यह महत्वपूर्ण है कि श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत लागू इस बढ़ोतरी को केवल तभी लागू नहीं किया जाना था, जब वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘आपात’ हो, बल्कि इसे तब भी लागू करना था जब गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो। हालांकि, ईपीसीए ने इसके प्रभावशाली क्रियान्वयन में ‘‘दिक्कतों’’ का हवाला देते हुए आज इस कदम को वापस ले लिया। इस बढ़ोतरी की वजह से सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने के कारण यातायात बाधित हो रहा था। ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल ने लिखा है कि सार्वजनिक परिवहन की कमी और कुछ हद तक, अवैध एवं अनाधिकृत पार्किंग के कारण यह कवायद बेअसर रही।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर