कश्मीर में हिंसक संघर्षों के बाद अतिरिक्त बल तैनात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में आज अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आम नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के मद्देनजर घाटी में जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्थिति को देखते हुये कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने आज होने वाली परीक्षायें स्थगित कर दी हैं।

 

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और उन पर पथराव कर रहे लोगों के बीच मंगलवार को हुयी झड़प में तीन आम नागरिकों की मौत हो गयी थी, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गये थे। ये लोग पथराव करके सुरक्षा बलों के आतंकवाद विरोधी अभियान को बाधित करने का प्रयास कर रहे थे। यह अभियान बडगाम में एक आतंकी की हत्या के बाद समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में आज हड़ताल के कारण ज्यादातर दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शहर के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। उन्होंने बताया कि सरकारी वाहन भी सड़कों से नदारद रहे, जबकि शहर के कुछ इलाकों में निजी कारें, कैब और ऑटो-रिक्शा चलते दिखे।

 

अधिकारी ने बताया कि घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में इसी प्रकार के बंद की खबरें मिली हैं। उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा जैसे संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं। हुर्रियत धड़ों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक और जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक ने मंगलवार को लोगों से मौत के विरोध में हड़ताल की अपील की थी। अलगाववादियों ने लोगों से शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने के लिये भी कहा है।

 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर