मुंबई के पूर्वी कुर्ला इलाके में स्थित 16 मंजिला एक आवासीय इमारत के विद्युत वाहिका (डक्ट) में शनिवार दोपहर मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। नगर निगम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नेहरू नगर स्थित सवेरा हाइट्स की चौथी मंजिल पर विद्युत वाहिका में अपराह्न करीब ढाई बजे आग लगी थी।
इसमें बताया गया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। विज्ञप्ति में बताया गया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।