गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1100 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 26 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2025

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1,100 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए बेंगलुरु में 26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के सबसे बड़े डेवलपर में से एक है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने दक्षिण बेंगलुरु में सरजापुर रोड के पास 26 एकड़ के एक प्रमुख भूखंड का अधिग्रहण किया है।

इसमें कहा गया, ‘‘ कंपनी इस जमीन पर एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करने की योजना बना रही है, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता लगभग 1,100 करोड़ रुपये है।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने विक्रेता का नाम या सौदे की कीमत का उल्लेख नहीं किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे बेंगलुरु भारत के सबसे गतिशील रियल एस्टेट बाजारों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है, सरजापुर रोड गलियारा शहर के विकसित होते शहरी ढांचे में एक प्रमुख विकास केंद्र के रूप में उभर रहा है। इस सूक्ष्म बाजार में हमारी हालिया परियोजनाओं का मजबूत प्रदर्शन मांग की गहराई और ग्राहकों के हमारे ब्रांड पर भरोसे को दर्शाता है।’’ गोदरेज प्रॉपर्टीज की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

प्रमुख खबरें

Goa Nightclub Fire । मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर भी वारंट जारी, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

IndiGo Controversy पर मंत्री राम मोहन नायडू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया

Kharmas 2025: कब से खरमास लगेगा? जानें सही तिथि और नियम

Delhi में स्मॉग का साया, हवा की क्वालिटी अभी भी बहुत खराब