अयोध्या दीपोत्सव की भव्य तैयारी: 28 लाख दीयों से बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

By अभिनय आकाश | Oct 11, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि शहर में नौवें दीपोत्सव के तहत अयोध्या में सरयू नदी के किनारे 56 घाटों को लगभग 28 लाख दीपों से रोशन किया जाएगा। पहली बार, लक्ष्मण किला घाट भी इस उत्सव में शामिल होगा, जिससे यह उत्सव और भी भव्य हो जाएगा। घाट को 1.25 लाख से ज़्यादा दीपों से रोशन किया जाएगा। राज्य सरकार ने बताया कि राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह घाटों पर लगभग डेढ़ लाख दीये जलाए जाएँगे, जबकि भजन संध्या घाट भी डेढ़ लाख दीयों से जगमगाएगा। उत्सव का मुख्य आकर्षण, राम की पैड़ी, 15-16 लाख दीयों से जगमगाएगी।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या: वित्त मंत्री और सीएम योगी ने बृहस्पति कुंड का अनावरण किया, उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ता है 'बृहस्पति'

पिछले वर्षों में अयोध्या के दीपोत्सव को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है। इस वर्ष, आयोजकों का लक्ष्य 28 लाख दीये जलाकर उस रिकॉर्ड को तोड़ना है। इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए, सरकार, प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की टीमें अथक प्रयास कर रही हैं। सजावट, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आगंतुकों के आतिथ्य सत्कार के लिए व्यापक तैयारियाँ चल रही हैं। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र की देखरेख में, महोत्सव के हर पहलू की निगरानी के लिए 22 समितियों का गठन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली के देखते हुए एयरलाइनों का अयोध्या वालों को तोहफा, बड़े शहरों के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा

बयान में कहा गया है कि प्रमुख समितियों में समन्वय, अनुशासन, सुरक्षा, दीप गणना, यातायात, स्वच्छता, मीडिया एवं फोटोग्राफी, प्राथमिक चिकित्सा, सजावट, रंगोली, स्वयंसेवकों की पहचान पत्र, और निगरानी एवं नियंत्रण शामिल हैं।


प्रमुख खबरें

आस्था सही, पर राम पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, बाबरी मस्जिद की नींव पर Dhirendra Shastri का बयान

Parliament Winter Session । संसद में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर होगी चर्चा, जोरदार बहस के आसार

Four More Shots 4 On OTT: जल्द ओटीटी पर रिलीज हो रहा है फोर मोर शॉट्स का फाइनल सीजन, शरारत और पागलपन से भरी है सीरीज, कब और कहां देखें?

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल