हरमनप्रीत का 'अभिनंदन' अंदाज: महिला वर्ल्ड कप जीत का जश्न, सैनिकों को सम्मान!

By Ankit Jaiswal | Nov 04, 2025

सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रॉफी उठाने से पहले एक कप से घूंट भरते हुए दिखाई देती हैं। फैंस के बीच यह चर्चा चल पड़ी है कि हरमनप्रीत ने यह अंदाज़ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सम्मान देने के लिए अपनाया, जिनकी चाय पीते हुए तस्वीर 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में काफ़ी वायरल हुई थी।


बता दें कि हरमनप्रीत की यह खास अदा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद सामने आई, जिसमें भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया यूज़र्स अब इस इशारे को देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान से जोड़कर देख रहे हैं।


इस बीच, क्रिकेट जगत में ट्रॉफी को लेकर विवाद भी जारी है। हाल ही में पुरुष एशिया कप जीतने के बावजूद भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। मौजूद जानकारी के अनुसार, मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसे मंच से हटा लिया गया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया है कि अगर ट्रॉफी जल्द नहीं मिलती तो यह मुद्दा 4 नवंबर को आईसीसी बैठक में उठाया जाएगा।


वहीं दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम ने इस जीत का जश्न अपने तरीके से मनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के अंदाज में एक काल्पनिक ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया, तो हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर एमएस धोनी की 2011 वर्ल्ड कप जीत वाली मशहूर तस्वीर को दोहराया।


महिला टीम की यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है। शफाली वर्मा की ताबड़तोड़ 87 रनों की पारी और दीप्ति शर्मा के संयमित अर्धशतक ने भारत को मजबूत स्कोर दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम दबाव में टूट गई और केवल 246 रन पर ऑल आउट हो गई हैं।

प्रमुख खबरें

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 2–1 से जीती, यशस्वी का पहला वनडे शतक और कोहली–रोहित का कमाल

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख