अंदर घुसे हूतियों के ड्रोन, 1 घंटे में चार बार इजरायल को दहलाया, मची चीख-पुकार

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2025

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को पूरे दो साल हो चुके हैं। लगातार दो साल तक चली जंग के अब थमने के आसार भी नजर आने लगे हैं। लेकिन हूतियों की ओर से जिस तरह की कार्रवाई और अटैक किए जा रहे हैं। उससे लगता है कि हूती नहीं चाहते कि हमास और इजरायल के बीच की जंग थमे और न ही गाजा में शांति आए। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि हूतियों का इजरायल पर अटैक जारी है। जिससे कहीं न कहीं इजरायल भड़का हुआ है। इज़राइल रक्षा बलों ने बताया कि यमन में हूतियों द्वारा दागे गए चार विस्फोटकों से लदे ड्रोनों को इज़राइली वायु रक्षा बलों ने मंगलवार दोपहर एक घंटे के भीतर लाल सागर के रिसॉर्ट शहर ऐलात के पास मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: गाजा हिंसा पर भड़के स्टालिन, माकपा के विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल; बोले - मानवीय मुद्दा

ऐलात में दोपहर 2:36 बजे पहले हूती ड्रोन के लिए सायरन बजाया गया, और फिर 2:58 बजे, जब दो और ड्रोन इज़राइल के सबसे दक्षिणी शहर के तट पर पहुँचे। चौथे ड्रोन ने ऐलात में कोई अलर्ट नहीं बजाया, क्योंकि उसे ख़तरा पैदा करने लायक़ नज़दीक पहुँचने से पहले ही मार गिराया गया। सेना ने कहा कि इजरायली वायु सेना ने सभी चार ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोक लिया। किसी के घायल होने या किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। ये हमले सुकोट की छुट्टियों के दौरान और हमास आतंकवादी समूह के 7 अक्टूबर के विनाशकारी हमले की दूसरी बरसी पर हुए, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 251 बंधक बनाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: भारत गाजा में ‘नरसंहार’ रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डाले: मुख्यमंत्री एम के स्टालिन

ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हौथिस ने बार-बार इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है और कहा है कि वे हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के दौरान गाजा पट्टी के समर्थन में ऐसा कर रहे हैं। इस समूह ने कई बार ऐलात को ड्रोन से निशाना बनाया है। पिछले महीने, एक हूथी ड्रोन ने रिसॉर्ट शहर पर हमला किया था, जिसमें 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। इस हफ़्ते की शुरुआत में, नगरपालिका और आईडीएफ होम फ्रंट कमांड ने उस हमले के बाद ऐलात में 10 नए मोबाइल बम शेल्टर स्थापित किए। 


प्रमुख खबरें

MLS कप 2025: मेसी ने जीता MVP, इंटर मियामी को चैंपियन बनाने में निभाई निर्णायक भूमिका

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 2–1 से जीती, यशस्वी का पहला वनडे शतक और कोहली–रोहित का कमाल

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग