कोरोना से ठीक हुई सिंगर मैडोना को लोगों से क्यों मिल रही है आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020

लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार मैडोना ने कहा कि वह ‘मैडोना X’ के लिए पेरिस में अंतिम चरण की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं लेकिन अब वह ‘स्वस्थ और ठीक’ हैं। छह मई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में गायिका ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है। इससे पिछले वाले पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि एंटीबॉडिज के लिए पॉजिटिव हैं। मैडोना 61 साल की हैं।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत के हीरो के साथ करने जा रही हैं शहनाज गिल काम, रोमांस का लगाएंगी तड़का

मैडोना ने कहा, ‘‘मैं वैसे लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देना चाहती हूं जिनका विश्वास वायरस के बारे में जानकारियां हासिल करने से ज्यादा हेडिंग को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में है। मैं अभी बीमार नहीं हूं। जब आप एंटीबॉडिज के लिए पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप संक्रमित थे जो कि मैं पहले स्पष्ट कर चुकी हूं कि सात सप्ताह पहले मैं कई अन्य कलाकारों के साथ पेरिस की यात्रा के दौरान संक्रमित थी।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन वे सभी यही सोचते रहे थे कि वह फ्लू से पीड़ित हैं।

प्रमुख खबरें

प्रफुल्ल पटेल को राहत, CBI ने बंद किया भ्रष्टाचार का केस, 8 महीने पहले ही हुए थे NDA में शामिल

8 महीने पहले हुए NDA में शामिल, प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ CBI ने बंद कर दिया भ्रष्टाचार का केस

ED केजरीवाल के फोन से ‘AAP’ की लोस चुनाव रणनीति की जानकारियां लेना चाहता है : Atishi

Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए उठाया कदम, खाद्य ट्रकों की चाबियां सौंपी