ICC Ranking: जसप्रीत बुमराह की नंबर-1 पोजीशन खतरे में, पाकिस्तान का ये गेंदबाज दे रहा बड़ी चुनौती

By Kusum | Oct 22, 2025

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। लेकिन उनकी नंबर-1 पोजीशन पर खतरा मंडरा रहा है। उन्हें पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली कड़ी चुनौती दे रहे हैं। वहीं महिला वनडे रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज है। कुलदीप यादव को गेंदबाजी रैंकिंग में नुकसान हुआ है जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-5 में बने हुए हैं। 


पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वो चार स्थान की छलांग लगाते हुए दुनिया के नंबर-2 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। नौमान अली अब रेटिंग्स अंकों के मामले में बुमराह से सिर्फ 29 पॉइंट पीछे हैं। टेस्ट की टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह के अलावा कोई भारतीय नहीं है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल एक स्थान के फायदे के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं। 


बता दें कि, नौमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। 


भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई टूर पर वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में चार भारतीय हैं। शुभमन गिल दुनिया के टॉप वनडे बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली नंबर-5 पर बने हुए हैं। श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। 

प्रमुख खबरें

इंडिगो की उड़ानें बाधित होने पर DGCA का कड़ा रुख, अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस

Holiday Destination Under 5000: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कम बजट में घूम आएं दिल्ली के पास इन जगहों पर, ट्रिप रहेगी यादगार

आस्था सही, पर राम पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, बाबरी मस्जिद की नींव पर Dhirendra Shastri का बयान

Parliament Winter Session । संसद में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर होगी चर्चा, जोरदार बहस के आसार