नौ साल में 35 शहीदों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी गई: AAP Government

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2024

दिल्ली। वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले नौ वर्षों में 35 शहीदों के परिवारों और महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 92 कोविड​ योद्धाओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है। आतिशी ने कहा, “ सत्ता संभालने के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्र की रक्षा के लिए कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की प्रथा शुरू की।” 


उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की पहल देश की सेवा करने वाले सभी सुरक्षा कर्मियों में आत्मविश्वास पैदा करती है। आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने वाली देश की पहली सरकार है। उन्होंने कहा, “अब तक, महामारी के दौरान अपने जीवन का बलिदान देने वाले 92 कोविड ​योद्धाओं के परिवारों को मुख्यमंत्री की सहायता और एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि मिली है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर