IND vs AUS 2nd ODI: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच, जानें समय से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

By Kusum | Oct 21, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्तूबर, गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं पहले वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब अगला मैच एक नए मैदान पर खेला जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए इतिहास में खास फायदेमंद रहा है।  वहीं यहां जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। 

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 अक्तूबर, गुरुवार को खेला जाएगा। 

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस 8.30 बजे होगा। 


एडिलेड ओवल की पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल को ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाजी विकेट्स में गिना जाता है। ये पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को सही बाउंस और फ्लैट सरफेस देती है, जिससे स्ट्रोक्स खेलना आसान होता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने लगती है।


लाइव स्ट्रीमिंग 

 वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा या हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास वैध सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। जबकि ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर