ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल का बयान, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार

By Kusum | Oct 19, 2025

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 10 ओवरों में ही टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी। लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। वहीं गिल ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा कि, जब आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देते हैं तो आप फिर मैच में हमेशा पीछे रहते हैं। 

 

मैच में लगातार बारिश के चलते कई बार रोकना पड़ा था। जिस कारण भारतीय बल्लेबाजों की लय बार-बार टूटती रही। मैच के बाद गिल ने कहा कि, इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला और हमारे लिए काफी सकारात्मक चीजें भी हैं। हम इस मैच में 130 का स्कोर ही डिफेंड कर रहे थे लेकिन हम मैच को अंत तक नहीं लेकिन काफी आगे तक ले गए। 


बारिश से बाधित होने के बाद मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवर में 131 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 26 ओवरों में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुईस से ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। 


वहीं कप्तान गिल ने आगे कहा कि, हम इस बात से बहुत खुश थे। दर्शकों का हमें भरपूर सहयोग मिला। बड़ी मात्रा में फैंस हमारा मैच देखने आए और हम उम्मीद करते हैं कि एडिलेड में भी वे हमारा मैच देखने आएंगे। 


भारत की शुरुआत इस मैच में बहुत खराब रही। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बना सके। वहीं विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं गिल ने खुद 10 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 11 रन बनाए। अक्षर पटेल और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति