इंग्लैंड को हराने में ध्रुव जुरेल ने निभाई अहम भूमिका, 'प्लेयर ऑफ द मैच' से गया नवाजा

By Kusum | Feb 26, 2024

रांची टेस्ट जीतने के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई है। इसके साथ ही भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन शुरुआत की है। उन्हें बतौर विकेटकीपर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं जुरेल ने ये उपलब्धि निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए हासिल की है। इस मामले में ध्रुव ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। क्योंकि, एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर के सिर्फ दो मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन दो मैचों के करियर में ध्रुव ने एमएस धोनी के ही शहर रांची में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। 


ध्रुव ने कुल मिलाकर 129 रन रांची में खेले गए टेस्ट मैच में बनाए। उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए। पहली पारी में 90 रन शतक से कम नहीं थे, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 39 रन किसी बड़े अर्धशतक से कम नहीं थे। क्योंकि पहली पारी में टीम 177/7 थी और दूसरी पारी में 120 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे। जुरेल ने इस मैच में 3 कैच भी लपके। इस कारण से उनको प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने अपने साथियों को भी क्रेडिट दिया और कहा कि इन साझेदारियों में उनका भी योगदान था। 


वहीं जुरेल ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा कि, मैं सिचुएशन की डिमांड के मुताबिक खेलता हूं। पहली पारी में भी हमें रन बनाने की जरूरत थी, हम जानते थे कि हमें आखिरी में बल्लेबाजी करनी है और इसलिए हर एक रन अहम होगा। मैं कुछ साझेदारियों में शामिल था। इसलिए इसका क्रेडिट उस सभी बल्लेबाजों को जाता है जो मेरे साथ टिके रहे और रन जोड़े। मैंने बस गेंद देखी और फिर उस पर प्रतिक्रिया दी। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा। 

प्रमुख खबरें

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका