ICC टूर्नामेंट में IND vs PAK मैच पर लगेगी रोक? इस इंग्लिश दिग्गज के बयान ने चौंकाया

By Kusum | Oct 07, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और  ज्यादा खराब हो गए हैं। जिसका असर क्रिकेट के ग्राउंड पर भी दिखा जब एशिया कप में पहले हाथ नहीं मिलाने पर बवाल हुआ। उसके बाद एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं मिलने पर बड़ी कंट्रोवर्सी सामने आई। अब इन सभी पहलुओं को देखते हुए इंग्लैंड, के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल एथरटन ने बड़ा बयान दिया है। 


दरअसल, एथरटन के मुताबिक आईसीसी, ब्रॉडकास्टर और स्पॉन्सर्स को भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के लीग राउंड में मैच रखना ही नहीं चाहिए। उनके इस बयान से पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के भी एक अधिकारी ने इस प अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने एशिया कप में हुए विवाद के बाद क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचने का हवाला देते हुए ये बयान दिया है। उनके मुताबिक क्रिकेट के सहारे कूटनीतियों का पहिया आगे बढ़ाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने साफतौर पर कहा कि, अब सही समय आ गया है कि अब इस पूर्व निर्धारित चीजों को खत्म कर दिया जाए कि आईसीसी टूर्नामेंट में कम से कम एक बार भारत और पाकिस्तान का भिड़ना जरूरी है। अगर क्रिकेट पहले डिप्लोमेसी को आगे बढ़ाने का साधन था तो अब साफतौर पर तनाव र प्रपोगंडा बनाने का मंच बन गया है। 

 

उन्होंने अपने बयान में आगे आईसीसी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगले आईसीसी टूर्नामेंट के कार्यक्रम को निष्पक्षता से बनाना चाहिए। कोई जरूरी नहीं है हर बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में खेल पाएं। अगर दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो कार्यक्रम को बदलना नहीं चाहिए। दोनों टीमें के मुकाबले को जानबूझकर रखा जाता है ताकि स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स को फायदा हो। लेकिन ये तरीका पूरी तरह निष्पक्ष नहीं है। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण वह आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा आपस में नहीं खेलते हैं। एक समय क्रिकेट दो देशों के बीच बातचीत का जरिया था। लेकिन आज सब बदल चुका है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी बड़ी मुश्किल से बात नहीं थी जब भारत ने सभी मैच दुबई में खेले थे।  

प्रमुख खबरें

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला