IND vs WI 2nd Test Day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे दिन का खेल खत्म, क्लीन स्वीप के नजदीक टीम इंडिया

By Kusum | Oct 13, 2025

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 121 रनों का टारगेट मिला। मैच का नतीजा पांचवें दिन निकलेगा हालांकि, टीम इंडिया क्लीन स्वीप के करीब है। सोमवार को स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 63 रन जोड़े। केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (30) नाबाद हैं। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। 


फिलहाल, फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर सिमटी। जस्टिन ग्रीव्स और जेन सील्स ने भारत को आखिरी विकेट के लिए तरसाया। दोनों ने दसवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी पूरी की। 


ग्रीव्स 85 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। सील्स ने 67 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह ने सील्स को 119वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट कर वेस्टइंडीज को ढेर किया। इस दौरान बुमराह और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए जबकि सिराज ने दो और वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। 


वहीं वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने शतक जड़ा और शाई होप ने भी अपना शतक पूरा किया। जिसके दम पर मेहमान टीम दूसरी पारी में 300 के पार पहुंचने में कामयाब रही। कैम्पबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला तो होप ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। भारत ने इस मैच में पहली इनिंग में 518 रन की पारी खेलकर घोषित की जिसके जवाब में मेहमान टीम ने पहली पारी में 248 रन बनाए। 

प्रमुख खबरें

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका

Pete Hegseth का कड़ा रुख, कैरिबियन ड्रग कार्टेल पर हमले जायज, Trump की सैन्य शक्ति पर संदेह नहीं