By Kusum | Oct 04, 2025
अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने फुल लेंथ डाइव लगाकर कैच पकड़ा जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं होता। इस तरह के कैच पड़ना सबके बस की बात नहीं खासकर स्क्वायर लेग पर। हालांकि, 22 वर्षीय नीतीश ने तो गजब कर दिया।
दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए 8वें ओवर में टेगनारिन चंद्रपॉल को पवेलियन की राह दिखाई। वेस्टइंडीज के ओपनर चंद्रपॉल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरी पारी में 23 गेंदों में 8 रन बनाए।
29 वर्षीय चंद्रपॉल ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुल करने का प्रयास किया। गेंद सही से उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और स्क्वायर लेग की दिशा में चली गई, जहां रेड्डी मौजूद थे। स्क्वायर लेग पर गेंद को पड़कना मुश्किल होता है और हवा में तैरते हुए तो और भी कठिन। अन्य कोई फील्डर होता तो शायद कोशिश करने के बावजूद गेंद नहीं पकड़ पाता मगर रेड्डी की फुर्ती का जवाब नहीं। वह बाईं तरफ से जा रही गेंद पर बाज की तरह झपटे। उन्होंने फुल लेंथ डाइव लगा और कैच पकड़ लिया। रेड्डी का कमाल देखकर सिराज हैरान थे और फिर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखर गई। रेड्डी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ने लंच ब्रेक तक दूसरी पारी के पांच विकेट 66 रन पर खो दिए। जॉन कैंपबेल ने 14 रन जोड़े। ब्रैंडन किंग (5), रोस्टन चेस (1) और शाई होप (1) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इससे पहले भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित की। भारत को पहली पारी के आधार पर 286 रन की दमदार बढ़त मिली।