भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, ICC ने सिदरा अमीन को लगाई फटकार

By Kusum | Oct 06, 2025

पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई है और उनके खाते से एक डिमेरिट अंक जुड़ गया है। 


अमीन ने रविवार को भारत के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में 81 रन की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई क्योंकि उनकी टीम भारत द्वारा दिए गए 247 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 159 रन पर ही सिमट गई। और 88 रन से भारत से हार गई। 


वहीं इस दौरान आईसीसी ने कहा कि, सिदरा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ये उल्लंघन अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान उपकरणों या खेल के दौरान इस्तेमाल होने वाली किसी चीज के अनादर से संबंधित है। 


बता दें कि, पाकिस्तान की पारी के दौरान 40वें ओवर के समय जब स्नेह राणा ने उन्हें आउट किया तो उन्होंने जोर से बल्ला पिच पर मारा। आईसीसी ने कहा कि इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है और ये 24 महीने की अवधि में उनका पहला उल्लंघन था। आईसीसी के मुताबिक अमीन ने इस उल्लंघन और एमिरेट्स आईसीसी मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल के सदस्य शैंड्रा फ्रिट्ज द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर